कलेक्टर भोपाल की पहल पर राहगीरों को मिलने लगी मदद
भोपाल। आज यही कहावत भोपाल की सरजमीं पर दिखने लगी है, कलेक्टर तरुण पिथोड़े के मार्गदर्शन और सह्रदयता से भोपाल रहवासी संघों से पुराने जूते चप्पल के इकठ्ठा करने के साथ नए चप्पलों को भी आम रास्तों से अपने घरों को जा रहे नागरिकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए जगह-जगह स्टाल लगाकर जूता, चप्पल, सें…